राहुल ने इसके बाद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। वह इन ताकतों को खड़ा कर रहे हैं। वह इनकी मदद कर रहे है। अगर यह शक्तियां खड़ी हो गईं, तो विकास सारा अजेंडा दूसरी तरफ चला जाएगा।”
राहुल ने वोटरों को गुरुनानक देव का ‘तेरा’ का दर्शन समझाते हुए कांग्रेस को वोट देने की अपील की। राहुल ने कहा, “गुरुनानक जी 13 की गिनती पर रुक गए। सबकुछ तेरा है। यह गुरुनानक जी की सोच थी। अगर पंजाब ने पूरे हिंदुस्तान को रास्ता दिखाया है, तो इसके पीछे यही सोच है।” राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी भी इसी सोच पर काम करेगी।
गौरतलब है कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पिछले दिनों मोगा में खालिस्तान समर्थक और खालिस्तान लिब्रेशन फ्रंट के चीफ रहे गुरिंदर सिंह के घर पर रात बिताने का आरोप लगा था। हालांकि बाद में आप ने इन खबरों का खंडन किया था।