पार्टी में वापसी की कोशिश नहीं करूंगा, पूरी पार्टी अखिलेश के साथ है – रामगोपाल

0
J&K

सपा कुनबे में मची कलह के बाद रामगोपाल आज दिल्ली पहुंचे। उन्होने कहा कि पार्टी में वापसी के लिए वो किसी को कोई दरखास्त नहीं देंगे।उन्होने कहा कि ‘अगर सम्मानपूर्वक बुलाया गया तो वापस जाने की सोच सकता हूं, वो भी तब जब जितने लोगों को निकाला गया है, उन सभी को वापस बुलया जाय।’
ये पूछने पर कि क्या वो कोई दूसरी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं, उन्होने कहा ‘दूसरी पार्टी ज्वाइन करने का सवाल ही नहीं पैदा होता’। पार्टी में वापसी के सवाल पर उन्होने कहा कि ‘मैं मुलायम से मिलने की कोशिश भी नहीं करूंगा’। उन्होने आगे कहा कि ‘पूरी पार्टी अखिलेश के साथ है। कुछेक लोग गड़बड़ पैदा कर रहे हैं, उनको हटाने के बाद पार्टी में सब ठीक हो जाएगा’। अखिलेश के बारे में उन्होने कहा कि ‘अखिलेश की अगले मुख्यंत्री होंगे और उनके लिए मैं चुनाव प्रचार करूंगा ’

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर: मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल कमांडर सबजार भट्ट, 6 आतंकी ढेर

रामगोपाल ने आगे कहा कि अगर अमर और शिवपाल कोई पब्लिक मीटिंग करें तो लोग उन्हे जूते मारेंगे।