हरियाणा में इनेलो के युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने नोटबंदी पर RBI की चुटकी लेते हुए कहा कि RBI- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नहीं बल्कि रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया है।
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से लेकर अब तक करीब 45 दिन का लंबा वक्त गुज़र चुका है। इस अर्से के दौरान आरबीआई ने कई बार नियम बदले। जिसकी वजह से जनता के बीच आरबीआई की छवि को काफी नुकसान हुआ। आरबीआई के बदलते फैसलों से ये साफ हो गया कि देश का सबसे बड़ा और सम्मानित बैंक कैसे बिना नीतियों के जनता पर प्रेक्टिकल कर रहा है।