चारा घोटाला मामले में कोर्ट में पेश हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव

0
लालू
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

राष्ट्रिय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में पटना का सीबीआई कोर्ट पेश हुए। उनके साथ अन्य आरोपीयों को भागलपुर कोषागार से 47 लाख का चारा घोटाला मामले में पेश हुए थे। मामले में 44 लोगों पर चार्जशीट किया गया, जिसमें 15 मृत आरोपी और 29 लोगों पर ट्रायल चल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 213 तक पहुंची

 

मामले में अभी भी सीबीआई को गवाह पेश करना है. मामले में 44 लोगों पर चार्जशीट दायर है, जिसमें से 15 मृत आरोपी और 29 लोगों पर चल रहा ट्रायल चल रहा है। सीबीआई ने अब तक 34 गवाहों को पेश किया है। सीबीआई ने यह मामला 1996 में दर्ज किये थे।

इसे भी पढ़िए :  बुरे फंसे लालू और उनकी बेटी मीसा.. लालू की आज CBI कोर्ट में पेशी, तो मीसा से ED करेगी पूछताछ

 

सीबीआई ने अब तक 34 गवाहों को पेश किया है। जानवरों की दवा घोटाले से संबंधित यह चारा घोटाले का मामला सीबीआई ने 1996 में दर्ज किया था।

इसे भी पढ़िए :  यौन शोषण मामले में निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन गिरफ्तार

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse