Use your ← → (arrow) keys to browse
राष्ट्रिय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में पटना का सीबीआई कोर्ट पेश हुए। उनके साथ अन्य आरोपीयों को भागलपुर कोषागार से 47 लाख का चारा घोटाला मामले में पेश हुए थे। मामले में 44 लोगों पर चार्जशीट किया गया, जिसमें 15 मृत आरोपी और 29 लोगों पर ट्रायल चल रहा है।
मामले में अभी भी सीबीआई को गवाह पेश करना है. मामले में 44 लोगों पर चार्जशीट दायर है, जिसमें से 15 मृत आरोपी और 29 लोगों पर चल रहा ट्रायल चल रहा है। सीबीआई ने अब तक 34 गवाहों को पेश किया है। सीबीआई ने यह मामला 1996 में दर्ज किये थे।
सीबीआई ने अब तक 34 गवाहों को पेश किया है। जानवरों की दवा घोटाले से संबंधित यह चारा घोटाले का मामला सीबीआई ने 1996 में दर्ज किया था।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर
Use your ← → (arrow) keys to browse
































































