RSS के लोगों ने शाह को दिखाए काले झंडे ! पढ़िए पूरी खबर

0
RSS
फोटो साभार

पणजी:भाषा: भाजापा अध्यक्ष अमित शाह को आज गोवा RSS प्रमुख सुभाष वेलिंगकर की अगुवाई वाले एक संगठन के सदस्यों ने काले झंडे दिखाए, जो प्राथमिक स्कूलों में क्षेत्रीय भाषाओं को शिक्षा का माध्यम बनाने की पैरवी कर रहा है और राज्य में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में सरकारी अनुदान रोकने की भी मांग कर रहा है। यह घटना तब हुई जब शाह यहां पास में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे।
इसे भी पढ़िए – खबर जिसका 70 साल से इंतज़ार था–अब पाक अधिकृत कश्मीर में चुनाव कराएंगे मोदी
भारतीय भाषा सुरक्षा मंच-बीबीएसएम- वेलिंगकर की अगुवाई वाला संगठन है। यह अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को सरकारी अनुदान को वापस लेने की मांग कर रहा है।यह संगठन चाहता है कि गोवा में प्राथमिक स्कूलों में क्षेत्रीय भाषाओं को शिक्षा का माध्यम बनाया जाए। इसने इसे लेकर राज्यव्यापी प्रदर्शन शुरू किया है।श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जाने के लिए जब शाह का काफिला गोवा विश्वविद्यालय रोड पहुंचा तो बीबीएसएम के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में भाजपा अध्यक्ष को काले झंडे दिखाए। आपको बता दें कि शाह को स्टेडियम में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की एक सभा संबोधित करना था।
इसे भी पढ़िए -कश्मीर : पत्थरबाजों को अब आज़ादी के साथ पुलिस में नौकरी भी चाहिए

इसे भी पढ़िए :  विहिप चलाएगी ‘घर वापसी’ अभियान