दक्षिणी दिल्ली में सवा किलोमीटर लम्बी एक सड़क गायब हो गई है. सड़क गायब होने की कालकाजी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है. इतना ही नहीं एनआरआई कॉम्पलेक्स के स्थानीय निवासियों ने गायब सड़क का पता बताने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम भी देने की घोषणा भी की है.
सड़क गायब होने का मामला बड़ा ही दिलचस्प है. इस बारे में पेशे से वकील और एनआरआई कॉम्पलेक्स निवासी विवेक शर्मा ने बताया कि एनआरआई कॉम्पलेक्स और दूसरी आवासीय कॉलोनियों के बीच में दिल्ली विकास प्रधिकरण एक मॉल बनाना चाहता है. मॉल बनने के बाद क्षेत्र में ट्रैफिक की परेशानी खड़ी हो जाएगी. इसी समस्या को लेकर मैंने हाईकोर्ट में याचिका डाली थी. याचिका के चलते ही डीडीए ने कोर्ट में एक नक्शा जमा किया था. इस नक्शे में सवा किलोमीटर लम्बी सड़क का हवाला देते हुए कहा था कि मॉल के चलते बढ़ने वाला ट्रैफिक सूर्यसेन रोड को सुदर्शन मुंजाल रोड से जोड़ने वाली सड़क पर आ जाएगा.
अगले पेज पर पढ़िए -डीडीए के नक़्शे में सड़क नहीं