Use your ← → (arrow) keys to browse
दिल्ली एनसीआर के बाद अब डेंगू और चिकनगुनिया का कहर मध्य प्रदेश तक जा पहुंचा है। यहां शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी है कि प्रदेश में 40 जिले डेंगू और 18 जिले चिकनगुनिया की चपेट में हैं।
एमपी में डेंगू, चिकनगुनिया और स्वाइन फ्लू की दैनिक समीक्षा का दौर जारी है। जिसके तहत डॉक्टर आयुक्त डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने इन बीमारियों की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की विस्तार से जानकारी ली और दिशा निर्देश जारी किए।
आधिकारिक बयान में बताया गया है कि बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से दिए गए ब्योरे के मुताबिक प्रदेश में एक अप्रैल से अब तक स्वाइन फ्लू के 380 नमूनों में से 377 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इनमें एक नमूना पॉजिटिव पाया गया, जबकि तीन संदिग्ध मामलों में रिपोर्ट आने का इंतजार है।
Use your ← → (arrow) keys to browse