रॉकी यादव की जेल में बनेगी दिवाली

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

रॉकी यादव

जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा था कि बिहार सरकार इस घड़ी में सचदेवा परिवार के साथ है। जो कानूनी प्रक्रिया सरकार ने शहाबुद्दीन और राजबल्लभ मामले में उठाया गया वही कदम सरकार रॉकी यादव के मामले में भी उठाएगी।

इसे भी पढ़िए :  आदित्य सचदेवा हत्याकांड में आज आएगा फैसला

गौरतलब है कि इसी साल मई महीने में आदित्य सचदेवा अपने दोस्तों के साथ एक जन्मदिन की पार्टी मनाकर वापस गया लौट रहा था। इसी दौरान बिंदेश्वरी यादव के बेटे रॉकी यादव जो अपनी एसयूवी में था आदित्य की गाड़ी से पास मांगा। पास नहीं दिए जाने पर आरोप है कि रॉकी ने आदित्य को गाड़ी से निकाल कर गोली मार दी। इस घटना में आदित्य सचदेवा की मौत हो गई। एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद रॉकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़िए :  सलमान खान और स्वामी ओम पर अश्लीलता और हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, कोर्ट में केस दर्ज

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse