रोहित वेमुला की पहली बरसी: मार्च निकाल रहे छात्रों और मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रहे रोहित वेमुला के आत्महत्या की पहली बरसी पर प्रदर्शन कर रहीं रोहित की मां और अन्य प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने वेमुला के शहादत दिन के अवसर पर मंगलवार(17 जनवरी) को विश्वविद्यालय के दरवाजे पर जमा हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  योगदिवस पर किसान ऐसे करेंगे मोदी सरकार का विरोध

कई छात्र संगठनों का साझा मंच ‘ज्वाइंट एक्शन कमेटी फार सोशल जस्टिस’ रोहित वेमुला के लिए न्याय की मांग कर रही है। आयोजकों ने ‘शहादत दिवस’ मनाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में आयोजकों ने वेमुला की मां राधिका वेमुला को भी आमंत्रित किया है।

विश्वविद्यालय अधिकारियों ने परिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। छात्रों तथा कर्मचारियों को पहचान पत्र दिखाने के बाद ही अंदर जाने दिया गया। रजिस्ट्रार ने एक सर्कुलर जारी किया है कि मीडियाकर्मी, राजनीतिज्ञ तथा कार्यकर्ता सहित बाहरी लोग परिसर में दाखिल नहीं हो सकते.

इसे भी पढ़िए :  IIT मुंबई में हनुमान की पेंटिंग पर गदा की जगह पेन दिखाने पर शिवसेना का बवाल, हटानी पड़ी तस्वीर

आपको बता दें कि पीएचडी के छात्र रोहित वेमुला ने गत वर्ष 17 जनवरी, 2016 को विश्वविद्यालय परिसर में स्थित छात्रावास के अपने कमरे में कथित तौर पर जाति आधारित भेदभाव को लेकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वेमुला की आत्महत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया और दलित आंदोलनों को तेज करने में अहम भूमिका निभाई।

इसे भी पढ़िए :  कॉल सेंटर घोटाला : पुलिस की जांच के दौरान मुख्य षड्यंत्रकारी देश छोड़ कर भाग गया