उन्नाव की कुछ संस्थाओ ने मिल कर गरीबों की भूख मिटाने के लिए एक बैंक खोला है। जिसका नाम है रोटी बैंक। इस बैंक ने हर मंगलवार और शुक्रवार को गरीबों को रोटी मुहैया कराने का संकल्प लिया है जिसमे सैकड़ो की तादात में लोग रोटी के साथ केला, अचार आदि पाकर अपनी भूख मिटाते हैं।
इस पहल का शुभारम्भ होप फ़ाउंडेशन द्वारा उन्नाव में किया गया। इस अवसर पर सपा से सदर विधान सभा के प्रत्याशी ने भी यहां पहुंचकर गरीबों में रोटी बांटी और होप फ़ाउंडेशन की इस पहल को सराहा। और इस सफल आयोजन के चलते मनीष सेंगर ने बताया कि आगे भी कई जिलों में बैंक खोलने का इरादा हॉप फ़ाउंडेशन बना चुकी है।