मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्यपाल के भाषण के दौरान ही विपक्षियों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा का बढ़ता देख राज्यपाल को अपना भाषण बीच में ही छोड़ कर जाना पड़ा।
रविंद्र ने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान करने के लिए नैशनल कॉन्फ्रेंस और राज्यपाल को माफी मांगनी चाहिए। वहीं राज्य के मंत्री नईम अख्तर ने कहा कि विपक्षियों को लगता है जैसे सदन में नारे लगाना ही एक तरीका बच गया है।
Natn'l Conf & Cong created ruckus in J&K assembly even when national anthem was played;even Guv walked away.Grave insult: Ravinder Raina,BJP pic.twitter.com/JkWlLFvkmu
— ANI (@ANI_news) January 2, 2017