बीजेपी ने राम मंदिर निर्माण का स्वप्न दिखाया
हिंदू महासभा अध्यक्ष, स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि बीजेपी ने राम मंदिर निर्माण का स्वप्न दिखाया। लेकिन राममंदिर नहीं बनवा पाई। लेकिन हम यहां कल्कि मंदिर बनवाकर रहेंगे। पूर्व सांसद और राम मंदिर आंदोलन के नेता रामविलास वेदांती ने कहा, ”मैं अयोध्या का वेदांती हूं। हम यहां कल्कि मंदिर का शिलान्यास करने आए हैं और शिलान्यास करके जाएंगे। जब तक कल्कि धाम का शिलान्यास नहीं हो जाता, हम यहां से हटेंगे नहीं। प्रशासन चाहे तो हमारी गिरफ्तारी ले ले। शिवपाल सिंह को इस मामले पर जवाब देना होगा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव शासन स्तर पर इस मामले की जांच कराएं, कल्कि मंदिर का निर्माण और शिलान्यास कराना किसी की शांति को खतरा नहीं है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कट्टरवाद को छोड़कर कल्कि निर्माण में सभी लोग आगे आएं। कल्कि मंदिर का निर्माण सांप्रदायिक सौहार्द को खतरा नहीं, बल्कि उसका विरोध सेक्युलरवाद को खतरा है। महाराष्ट्र के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शहजाद पूनावाला ने कहा कि कल्कि की स्थापना किसी की शांति को खतरा नहीं।
अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-