शिवपाल यादव ने कहा हम गलत काम रोकते हैं
मुस्लिम समाज आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ है। हम कल्कि निर्माण के विरोध में नहीं है। एक दाढ़ी वाला फिरकापरस्त मुस्लिम समाज को गुमराह कर रहा है। कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कल्कि से कल की सियासत तय होगी। शिवपाल सिंह यादव जवाब दें कि कल्कि निर्माण से किसकी शांति को खतरा है। सीएम अखिलेश यादव ने संभल के शहीद के घर न आकर उनका सम्मान नहीं किया। शिवपाल सिंह शहीद के घर जाकर इस कमी को पूरा करें।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम गलत काम रोकते हैं इसलिए तो सरकार से बाहर हैं। ब्यूरोक्रेट्स ऐसे कार्यों में रोड़ा अटकाते हैं। रामविलास वेदांती जवाब दें कि दो बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद भी वो अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनवा पाए, यहां घोषणा करके कौन सा लाभ लेना चाहते हैं। जो लोग कल्कि शिलान्यास का विरोध कर रहे हैं उनको शुद्ध हिंदी में समझा दें, कल्कि मंदिर निर्माण के रोड़े बहुत जल्द हम ही दूर कराएंगे।