मुंबई स्थित हाजी अली दरगाह में अब महिलाओं के प्रवेश को सुप्रीम कोर्ट की अनुमति मिल गई है। इस मामले में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को बड़ी जीत हासिल हुई है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान हाजी अली श्राइन बोर्ड ने कोर्ट से कहा है कि वह बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को लागू करने के लिए तैयार हैं।
आपको बता दें इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने हाजी अली दरगाह के द्वार खोलते हुए खा था कि महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध संविधान में दिये गए मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन है। दरगाह में मजार तक महिलाओं के जाने पर लगी पाबंदी को हाई कोर्ट ने हटा लिया था जिस फैसले को हाजी अली श्राइन बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।