सिर्फ़ 999 रुपये में बनाते थे सेक्स क्लब का मेंबर, जानिए उसके बाद क्या होता था

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसके लिए आरोपियों ने कुछ प्लेसमेंट एजेंसियों से संपर्क कर रखा था, जहां नौकरी की इच्छा रखने वालों से उनके बॉयोडाटा के साथ उनका पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर भी मांगा जाता था। इन्हीं पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर को देकर फर्जी नाम से सिम कार्ड खरीदे जाते थे और फिर सिम कार्ड मिलते ही पेटीएम अकाउंट्स तो खुलते ही थे, मेंबरशिप का रजिट्रेशन कराए लोगों से सेक्स के नाम पर और भी मोटी रकम ऐंठी जाती थी। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार पांच आरोपियों में से एक आरोपी खुद कभी विक्टिम रहा है। उससे एक बार मेंबरशिप का रजिट्रेशन के बहाने दो हजार रुपये ठग लिए गए। सेक्स के नाम पर हुई इस ठगी की पुलिस में शिकायत करने में उसे संकोच हुआ। बाद में उसने सोचा कि उसकी तरह और भी लोग पुलिस में जाने से संकोच करते होंगे। यहीं से उसने सोचा कि क्यों न वह खुद इस तरह की सिर्फ 999 की  ठगी करे। इस तरह उसने तीन फ्रेंडशिप क्लब के बहाने तीन सेक्स वेबसाइट्स बना लीं और सिर्फ दो ही महीनों में लाखों रुपये कमा लिए।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल के इस फैसले का 'आप' ने ही किया विरोध
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse