वी षणमुगनाथन बने अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। मेघालय के राज्यपाल वी षणमुगनाथन ने मंगलवार(14 सितंबर) को अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य में कांग्रेस की सरकार बहाल किये जाने के कुछ सप्ताह के बाद राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा को 12 सितंबर को बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने षणमुगानाथन को अरूणाचल प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार संभालने का आदेश दिया।

इसे भी पढ़िए :  सरेआम रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुई मध्य प्रदेश पुलिस, देखें वीडियो

गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अजीत सिंह ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उनके कैबिनेट सहयोगियों के अलावा नागरिक एवं पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में षणमुगानाथन को पद की शपथ दिलायी।

इसे भी पढ़िए :  हरियाणा के पूर्व CM हुड्डा के घर सुबह 4 बजे पहुंची CBI की टीम, कई ठिकानों पर छापेमारी

षणमुगानाथन सोमवार को यहां पहुंचे थे और इटाफोर्ट तथा जवाहरलाल नेहरू म्यूजियम का दौरा किया था। राज्यपाल ने बौद्ध गोम्पा में प्रार्थना की और भिक्षुओं से बातचीत की थी।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी के एक फैसले ने आतंकवाद को किया 'कंगाल': अमित शाह