मारे गए सिमी सदस्य के बेटे ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा…

1
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

वहीं एनकाउंटर में मारे गए एक अन्य सिमी सदस्य अमजद खान के साले मेहमूद फिरोज ने दावा किया कि उसे भी उठाया गया था। उस दौरान उसकी आंखों पर भी पट्टी बांधी गई थी और हांथ-पैर बांधे दिए गए थे। फिरोज ने बताया, ‘वे लोग सुबह की नमाज के बाद मुझे एक अज्ञात जगह पर लेकर गए। वे एटीएस के आदमी थी। वे लोग मुझसे कह रहे थे कि मैं अमजद से सहानुभूति रखता हूं, इसलिए तुम्हें हिरासत में लिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  कैसे होगी शादी जब दूल्हा लगा है लाइन में

फिरोज ने बताया कि उसने अमजद से जेल में करीब डेढ़ महीने पहले मुलाकात की थी। ‘वे कह रहे थे कि मैंने मुलाकात के दौरान अमजद को हथियार सप्लाई किए। मैंने इन आरोपों से इनकार किया।’ रिश्तेदारों के मुताबिक फिरोज को तब छोड़ा गया कि जब यह दबाव बनाया कि जब तक उन्हें रिहा नहीं किया जाएगा, तब अमजद के शव को दफनाया नहीं जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  सीएम अखिलेश यादव ने शिवपाल समेत 4 मंत्रियों को हटाया, जया प्रदा की भी छुट्टी
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse