इस गांव के हर घर में है एक खिलाड़ी

0
गांव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आपने कई ऐसे गांवों के बारे में सुना होगा कि जहां हर घर में एक अधिकारी है. लेकिन क्या आपने किसी ऐसे गांव के बारे में सुना है जिसके घर में एक खिलाड़ी है ?छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर पुरई, खेल गांव के रूप में मशहूर है। यहां से निकले खिलाड़ियों ने जिले के बाद प्रदेश और देश में भी गांव का नाम रोशन किया है। गांव का एक खिलाड़ी तो अंतर्राष्ट्रीय खो-खो मैच में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुका है। खेलों की बदौलत यहां के करीब 40 युवा पुलिस, सेना और व्यायाम शिक्षक की नौकरियों में हैं। हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत रायपुर भ्रमण पर आए सरपंच सुखित यादव ने बताया कि गांव के हर घर में अमूमन एक खिलाड़ी है।

इसे भी पढ़िए :  योगी की राह पर नीतीश सरकार, बिहार में अवैध बूचड़खानों पर जबरदस्त कार्रवाई

उन्होंने कहा कि गांव में खुला मैदान तो था, लेकिन अभ्यास के दौरान वहां आने-जाने वालों की वजह से असुविधा होती थी और खेल में व्यवधान भी पड़ता था। मिनी स्टेडियम बन जाने से खिलाड़ी अब अपना पूरा ध्यान खेल पर लगा सकेंगे। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने और उनका हुनर निखारने यहां ग्राम समग्र विकास योजना के तहत 31 लाख रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम बनाया गया है। पुरई के सरपंच यादव बताते हैं कि खेलों के कारण गांव में लोग स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं। इससे यहां स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो को भी अच्छी गति मिली है। खेलों के साथ ही यहां के अभिभावक शिक्षा और बच्चों के कौशल विकास को लेकर भी खासे जागरूक हैं।

इसे भी पढ़िए :  आरजेडी नेता केदार राय की गोली मारकर हत्या

अगले पेज पर पढ़िए- गांव की और क्या है खासियत

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse