Use your ← → (arrow) keys to browse
रात में पुलिस की आमद रोकने को शरारती तत्व और उनके समर्थक अंधेरा होते ही अपने इलाकों में नाके लगा रहे हैं। किसी जगह रस्सियों से रास्ता बंद किया जाता है तो किसी जगह पत्थरों और पुराने टायर डालकर या पेड़ गिराकर। जब कोई वहां से गुजरता है तो युवक पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल करते हैं। उसके वाहन की तलाशी ली जाती है। उससे रात में घूमने का कारण पूछा जाता है, फिर घर का पता लिया जाता है।
Use your ← → (arrow) keys to browse