पुलिस की ओर से पत्थरबाजों व शरारती तत्वों की धरपकड़ के लिए गठित विशेष दस्ते में शामिल इम्तियाज नामक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस छापों से बचने के लिए अब यह लोग रात को अपने घर में ही नहीं बल्कि अपने रिश्तेदार के घर भी नहीं रुक रहे हैं। हमने एक पत्थरबाज को श्रीनगर से करीब 20 किमी दूर उसके एक दोस्त के ननिहाल से पकड़ा है।
रात में पुलिस की छापेमारी से अलगाववादी नेताओं व कार्यकर्ताओं में जबरदस्त हलचल है। वे लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि रात को वह अपने मुहल्लों में बारी-बारी से पहरा दें। जब भी पुलिस या सुरक्षाबल उनके इलाके में आएं तो मस्जिदों से एलान कर लोगों को सचेत करें ताकि किसी की गिरफ्तारी न हो सके।
अगले पेज पर पढ़िए- पुलिस को चकमा देने के लिए अपराधियों ने क्या बंदोबस्त किया है