पुजारी को आया सपना तो शिवलिंग के लिए गांववालों ने हाइवे पर खोद डाला 15 फीट गहरा गड्ढा

0
हैदराबाद
सोर्स हिंदुस्तान

यह घटना हैदराबाद के तेलंगाना जिले के पेमबर्थी गांव की है। जहां एक पुजारी को भगवान शिव का सपना आया। और उसने लोगों को बताया कि भगवान शिव ने मुझे सपना दिखाया। भगवान ने उससे कहा है इस जगह पर खोदो, तुम्हें वहां मेरी मूर्ति मिलेगी। वहां के लोगों ने पुजारी पर भरोसा करके जेसीबी की मदद से हाईवे पर ही 15 फीट का गहरा गड्ढा खुदवा दिया।

इसे भी पढ़िए :  विरोधियों पर गरजे पीएम मोदी, कहा- प्रदेश सरकार को किसानों की चिंता नही

 

खबर के मुताबिक हैदराबाद में रहने वाले लाखन मनोज नाम के व्यक्ति ने गांव वालों को बताया कि भगवान शिव उसके सपने में आए थे और उनसे भगवान ने कहा कि इस जगह खोदना मेरी मूर्ती मिलेगा। उसकी बात सुनते ही सभी गांव वाले उस जगह खोदने के लिए सभी लोग वहा फावड़े और जेसीबी लेकर पहुंच गये। हैदराबाद से 80 किलोमीटर दूर जानगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच एक गहरा गड्ढा खोदना शुरू कर दिय। जबकि यह राजमार्ग वारंगल को हैदराबाद से जोड़ता है लेकिन बीच हाइवे में एक व्यक्ति ने जेसीबी मशीन से करीब 15 फीट गड्ढा बना दिया। जिससे सड़क पर लंबा-चौड़ा जाम लग गया।

इसे भी पढ़िए :  सपा सरकार में कागजों पर हाईवे बनाकर किया गया 455 करोड़ का घोटाला, योगी कराएंगे CBI से जांच

 

पुलिस को पूरी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे इतना बड़ा गड्ढा देखकर हैरान रह गई फिर पुजारी से पूरा माजरा पूछा और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुजारी समेत कुछ लोगों पर राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस भी दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  नाभा जेल ब्रेक: विपक्षी पार्टियों संग भाजपा ने भी मांगा सुखबीर बादल से इस्तीफा