लड़की उठाने वाले तांत्रिक पर कसा शिकंजा

0

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में बीते कुछ दिनों से पुलिस के गले की फांस बने एक तांत्रिक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। इस तांत्रिक पर 14 साल की मासूम बच्ची को अगवा करने का आरोप लगा था। आरोप है कि काला जादू और तांत्रिक क्रियाओं के जरिए सोनू नाम का ये तांत्रिक लोगों को मूर्ख बनाकर उनकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ करता था। पुलिस को बीते 23 जून से इसकी शिद्दत से तलाश थी। इसी दिन ये शातिर एक 14 साल की मासूम को लेकर फरार हो गया था। शुक्रवार को पुलिस ने इसे मोखामपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके कब्जे से मिली मासूम बच्ची को भी छुड़ा लिया है। फिलहाल बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस मे आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़िए :  अपनी ये फोटो देखकर भड़क गए केजरीवाल, पुलिस से की शिकायत