राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की गोलबंदी की कोशिशों और 2019 के लिए महागठबंधन की कवायद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। लंच के बाद गंगा सफाई को लेकर नीतीश कुमार और पीएम मोदी की अलग से बातचीत होगी। इससे पहले कल सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं के साथ लंच पर मुलाकात की थी। इसमें नीतीश कुमार की गैरहाजिरी को लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई थीं।
हालांकि, नीतीश कुमार ने साफ किया था कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात पहले से तय थी, जो मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत में होने वाले लंच में शामिल होने को लेकर है। नीतीश ने कहा कि सोनिया गांधी के साथ उनकी हाल में मुलाकात हुई थी। शुक्रवार के विपक्षी मीटिंग में उनकी पार्टी से शरद यादव शामिल हुए थे।
तेजस्वी ने कसा तंज
सोनिया की बुलाई विपक्षी मीटिंग में नीतीश के गैरहाजिर रहने को लेकर खबरों पर बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया पर ही निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि मीडिया ने इसे चटनी पॉलिटिक्स बना दिया है।
ब्रेकफ़ास्ट,लंच,चाय और डिनर की Courtesy Politics का मीडिया ने TRP रायते के चक्कर में Chutney Politics बना दिया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 27, 2017
इससे पहले नई दिल्ली में शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी नीतीश कुमार को निमंत्रण दिया था। लेकिन उन्होंने जाने से मना कर दिया था। वहीं, आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव इस बैठक में शामिल हुए।