मोदी से मिले नीतीश, अटकलों का बाजार गर्म, तेजस्वी ने कसा तंज

0
पीएम मोदी

राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की गोलबंदी की कोशिशों और 2019 के लिए महागठबंधन की कवायद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। लंच के बाद गंगा सफाई को लेकर नीतीश कुमार और पीएम मोदी की अलग से बातचीत होगी। इससे पहले कल सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं के साथ लंच पर मुलाकात की थी। इसमें नीतीश कुमार की गैरहाजिरी को लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई थीं।

इसे भी पढ़िए :  सरकार लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को मंजूरी देने की इतनी इच्छुक क्यों? : बंबई हाई कोर्ट

हालांकि, नीतीश कुमार ने साफ किया था कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात पहले से तय थी, जो मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत में होने वाले लंच में शामिल होने को लेकर है। नीतीश ने कहा कि सोनिया गांधी के साथ उनकी हाल में मुलाकात हुई थी। शुक्रवार के विपक्षी मीटिंग में उनकी पार्टी से शरद यादव शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश कुमार ने 6वीं बार ली बिहार के सीएम पद की शपथ, सुशील मोदी फिर डिप्टी सीएम

तेजस्वी ने कसा तंज

सोनिया की बुलाई विपक्षी मीटिंग में नीतीश के गैरहाजिर रहने को लेकर खबरों पर बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया पर ही निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि मीडिया ने इसे चटनी पॉलिटिक्स बना दिया है।

इससे पहले नई दिल्ली में शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी नीतीश कुमार को निमंत्रण दिया था। लेकिन उन्होंने जाने से मना कर दिया था। वहीं, आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव इस बैठक में शामिल हुए।

इसे भी पढ़िए :  राज्य और केंद्र मिलकर काम करें तभी होगा विकास: पीएम