सावधान: दिल्ली-एनसीआर में इस रविवार टूटेगा 50 साल की गर्मी का रिकॉर्ड !

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस बार पिछले वर्षों की अपेक्षा गर्मी अधिक होगी। क्योंकि सब टॉपिकल हाई प्रेशर एरिया राजस्थान और पाकिस्तान की तरफ मूव हो गया है। वहां से गर्म हवाएं उठकर उत्तर भारत की तरफ आ रही हैं। पिछले 2 साल से सक्रिय अलनीनो भी इस बार गर्मी बढ़ाने का कारक बन गया है। बता दें कि जिस साल यह जाता है, अगले साल गर्मी बढ़ जाती है। क्योंकि यह समुद्र को गर्म कर देता है। फिर समुद्र से ऊपर उठकर गर्म हवाएं बादल बनाती हैं। ऐसे में जब यह बादल उत्तर भारत की तरफ चलते हैं तो गुप्त उष्मा रिलीज करते हैं, जिससे गर्मी बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़िए :  मडकाईकर के बीजेपी में शामिल होने पर पर्रिकर और नाईक के बीच हुआ विवाद
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse