Use your ← → (arrow) keys to browse
हादसे को देखते हुए लग रहा है घायलों की संख्या बढ़ सकती है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। एसडीएम फिल्लौर और डीएसपी फिल्लौर भी वहां मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि हादसा सतलुज नदी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुआ है। हालांकि प्रशासन ने हॉस्पिटल को अलर्ट पर रखा है।
हादसे के चलते दोनों तरफ के यातायात में रुकावट हुई है।जिससे चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए है। वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सा और राहत टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। बचाव और बहाली का काम चल रहा।
Senior officials, medical and relief team have reached the accident site. Rescue and restoration work underway: Anil Saxena, ADG Railway pic.twitter.com/jmBI3KqLNE
— ANI (@ANI_news) October 4, 2016
Use your ← → (arrow) keys to browse