कश्मीर घाटी में आतंकी अब सरेआम लहरा रहे हथियार

0
कश्मीर घाटी

कश्मीर घाटी में आतंकी अब सरेआम हथियारों के साथ रैलियां कर रहे हैं। ऐसा 90 के दशक के पहली बार हो रह है। हालात ऐसे हो गए हैं कि पिछले डेढ़ महीने से किसी भी नेता ने कोई रैली नहीं की है। नॉर्थ और साउथ कश्मीर में आतंकी रैलियां कर रहे है और लोगों को अलगाववादियों के साथ चलने के लिए डरा धमका रहे हैं। आतंकवादी खुलेआम धमकी दे रहे है अब मंच पर एक आतंकी नहीं बल्की पूरा ग्रुप नजर आता है। आतंकी बाकायदा मंच पर खड़े होकर देश के खिलाफ सरेआम स्पीच देते हैं। इसकी रिपोर्ट पुलिस हेडक्वार्टर और स्टेट होम डिपार्टमेंट को भी भेजी गई है।

इसे भी पढ़िए :  स्काईप के जरिए मीडिया से मुख़ातिब हुए जाकिर, 10 चैनलों पर करेंगे मानहानि का मुकदमा

डीआईजी साउथ कश्मीर नीतीश कुमार का कहना है कि रैली में आतंकियों की मौजूदगी के मामले की जांच की जा रही है। कुलगाम के एसएसपी जांच कर रहे हैं। केस दर्ज किया गया है। पुलिस के पास एक फोटो भी है जो कुलगाम जिले की है। पुलिस ने इस मामले में रैली के ऑर्गनाइजर्स को भी पकड़ा है। बाकी की तलाश जारी है।

इसे भी पढ़िए :  पुलिस की चंगुल में मिर्ची गैंग

बुरहान की मौत के बाद कश्मीर में ऐसे हालात बन गए हैं। इस हिंसा में 66 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हुए हैं। कुलगाम में दो आतंकियों ने, जबकि 3 अगस्त को अनंतनाग के बिजबिहाड़ा के अरवानी में तीन आतंकियों ने रैली की। इसी तरह पिछले शुक्रवार, 19 अगस्त को साउथ कश्मीर के कुलगाम इलाके में चार आतंकियों ने रैली की। चारों आतंकी मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। जिस पर उर्दू में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा था। श्रीनगर के लाल चौक सहित घाटी के कई इलाकों में बीएसएफ ने सोमवार को मोर्चा संभाल लिया है। बीएसएफ नें 1991 से 2004 तक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया था। अब जम्मू-कश्मीर की राजधानी के कई इलाकों से सोमवार को कर्फ्यू हटा लिया गया है। हालात में सुधार के कारण घाटी में लोगों को आवाजाही की इजाजत दी जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  बंद होगा गुजरात का वो स्कूल , जहां बापू ने ली थी शिक्षा.....