कश्मीर : आतंकियों ने पुलिस वालों को दी धमकी, कहा ‘या तो नौकरी छोड़ दो या अंजाम भुगतने को तैयार रहो’

0
कश्मीर

कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने राज्य के पुलिसवालों को नौकरी छोड़ने या अंजाम भुगतने की धमकी दी है। एक खबरिया चैनल के मुताबिक ये वीडियो लश्कर-ए-तैयबा के दक्षिण कश्मीर के प्रमुख लश्कर कमांडर बशीर लश्करी ने जारी किया है। बशरी लश्करी कश्मीर का ही रहने वाला है। हाल ही में भारतीय सेना ने घाटी में सक्रिय 12 मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट जारी की थी जिनका सफाया करना सेना की प्राथमिकता है। बशीर लश्करी का नाम भी इस मोस्ट वांटेड लिस्ट में है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच की बात कही है।

इसे भी पढ़िए :  ATM से कैश निकालते वक्त रहे सावधान, निकल रहा हैं आधा कागज आधा नोट

बशीर अनंतनाग का रहने वाला है। वो लश्कर-ए- तैयबा का जिला कमांडर। बशरी साल 2015 से आतंकवाद से जुड़ा हुआ है। उसे सेना ने सबसे खतरनाक आतंकवादियों की A++ श्रेणी में रखा है। आतंकवादियों ने इससे पहले भी पुलिसवालों को धमकाने की कोशिश की थी। पिछले कुछ महीनों में पुलिसवालों या उनके परिवारों पर हमले की घटनाएं भी हुई हैं। राज्य के पुलिस प्रमुख ने पुलिसवालों के घरों पर बढ़े हमले के बाद उनसे कुछ समय तक घर से दूर रहने की भी अपील की थी।

इसे भी पढ़िए :  UPelections 2017: टिकट बंटवारे से नाराज दो बीजेपी नेता प्रदेश अध्‍यक्ष की गाड़ी के आगे लेट गए

इससे पहले सामने आया लश्कर-ए-तैयबा के ही एक आतंकवादी के वीडियो में कश्मीरी युवाओं से आतंकवादी बनने की अपील की गई थी। वीडियो में राज्य के पुलिसवाले से भारतीय सेना का साथ न देकर कश्मीर को भारत से अलाग कराने की लड़ाई में शामिल होने की अपील की थी। कश्मीर में पिछले साल आठ जुलाई को हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से घाटी में हिंसा का दौर जारी है। बुरहान का सहयोगी सबजार भट्ट पिछले महीने की 27 तारीख को मुठभेड़ में मारा गया था।

इसे भी पढ़िए :  टल गई भारी तबाही, गहरे दबाव से कमजोर पड़ा समुद्री तूफान 'क्यांट'