महाराष्ट्र: कर्ज से परेशान दो किसानों ने की खुदकुशी

0
प्रतिकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नांदेड़ जिले के दो किसानों ने मंगलवार(11 अक्टूबर) को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। ये किसान कर्ज के बोझ तले दबे थे।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि हरदफ गांव के निवरत्ती कदम और मनाथा गांव के पुरखनाथ मेनडाके ने हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण फसल बर्बाद होने के चलते यह कड़ा कदम उठाया।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी ने तोड़ी किसानों की कमर, बर्बादी की कगार पर पहुंचे गांव! जरूर देखिए राजधानी दिल्ली से 50 किलोमीटर दूर की ये तस्वीर - COBRAPOST SPECIAL LIVE

उन्होंने कहा कि कदम ने नौ अक्तूबर को कुछ जहरीली चीज खा ली और उसी दिन उसकी मौत हो गई। वहीं मेनडके ने 4 अक्तूबर को कुछ जहरीली चीज खाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन स्थानीय पुलिस थाने में मामला 9 अक्तूबर को दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़िए :  JNU के लापता छात्र नजीब का पता लगाने के लिए SIT गठित

नांदेड़ के जिला कलेक्टर सुरेश काकवी ने बताया कि ‘‘पिछले कुछ हफ्तों में अत्यधिक बारिश हुई और नांदेड, मराठवाड़ा क्षेत्र सबसे प्रभावित जिलों में से एक रहा। मुझे खुदकुशी के इन दोनों घटनाओं की जानकारी है और इनके कारणों की जांच की जा रही है। कारण पता चलने पर हम महाराष्ट्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।’’

इसे भी पढ़िए :  केंद्र सरकार की खिलाफत में सड़को पर उतरे 3 लाख मुसलमान, पढ़िए क्या है इनकी मांग