महाराष्ट्र: कर्ज से परेशान दो किसानों ने की खुदकुशी

0
प्रतिकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नांदेड़ जिले के दो किसानों ने मंगलवार(11 अक्टूबर) को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। ये किसान कर्ज के बोझ तले दबे थे।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि हरदफ गांव के निवरत्ती कदम और मनाथा गांव के पुरखनाथ मेनडाके ने हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण फसल बर्बाद होने के चलते यह कड़ा कदम उठाया।

इसे भी पढ़िए :  चिप के डर से चोरों ने खर्च नहीं किए नए नोट, पढ़िए कैसे हुए गिरफ़्तार

उन्होंने कहा कि कदम ने नौ अक्तूबर को कुछ जहरीली चीज खा ली और उसी दिन उसकी मौत हो गई। वहीं मेनडके ने 4 अक्तूबर को कुछ जहरीली चीज खाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन स्थानीय पुलिस थाने में मामला 9 अक्तूबर को दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़िए :  इस साल भी राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी दुर्गा पूजा करने के लिए अपने पैतृक गांव पहुंचे

नांदेड़ के जिला कलेक्टर सुरेश काकवी ने बताया कि ‘‘पिछले कुछ हफ्तों में अत्यधिक बारिश हुई और नांदेड, मराठवाड़ा क्षेत्र सबसे प्रभावित जिलों में से एक रहा। मुझे खुदकुशी के इन दोनों घटनाओं की जानकारी है और इनके कारणों की जांच की जा रही है। कारण पता चलने पर हम महाराष्ट्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।’’

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक : सड़क पर युवक की बेरहमी से हत्या, वीडियो बनाते रहे लोग