टकरायीं काफिले की गाड़ियां
सरकारी समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ताप्ती नदी के पुल पर एक आदमी को बचाने के चक्कर में केंद्रीय मनोज सिन्हा के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गयीं। वहीं, मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा एक बच्ची को बचाने के दौरान हुआ। बताया यह भी जा रहा है कि बाराबंकी में सभा से लौटने के बाद केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को गोरखपुर में ही रात्रि विश्राम करना था।
एक आदमी की जान बचाने में हुआ हादसा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना उस वक्त हुई, जब काफिले में मंत्री की कार के आगे के वाहन ने एक व्यक्ति को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगायी। सिन्हा जिस कार में सवार थे, उसने आगे वाले वाहन को पीछे से टक्कर मार दी और इसके चलते मंत्री को चोट लगी। सीपीआरओ संजय यादव का कहना है कि मंत्री को शनिवार की सुबह हवाई मार्ग से दिल्ली ले जाया जायेगा।
पासवान और प्रभु ने जताया दुख
इस हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया कि अपने सहकर्मी और मित्र मनोज सिन्हा की दुर्घटना की खबर जानकर स्तब्ध हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भी ट्वीट कर कहा कि अपने सहकर्मी मंत्री और मित्र मनोज सिन्हा जी की दुर्घटना की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
हिंदी न्यूज़ पोर्टल प्रभात खबर से लिया इनपुट































































