गोवा में ‘आप’ पार्टी से सीएम उम्मीदवार बनते ही एल्विस को ACB ने भेजा समन, ये कैसा इत्तेफाक ?

0
गोवा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

गोवा में आगामी चुनावों को लेकर सियासत जोरों पर हैं। अब इसे सियासत का हिस्सा कहें या महज़ इत्तेफाक कि जैसे ही आप पार्टी ने एल्विस गोम्स को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया, तुरंत उनके खिलाफ कार्रवाही तेज़ हो गई। एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने आवासीय घोटाले में समन जारी किया है। एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की पिछली सरकार में आवास मंत्री रह चुके नीलकंठ हालर्नकर के साथ-साथ गोम्स को 26 दिसम्बर को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING- हंदवाड़ा में लश्कर का आतंकी गिरफ़्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

गोम्स तथा हालर्नकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 120बी (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत इसी साल फरवरी में मामला दर्ज किया गया था। उस वक्त गोम्स नौकरशाही का हिस्सा थे।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप न्यूज़ चैनल नहीं देखते तो जरूर देखिए ये 10 मिनट का बुलेटिन और रखिए खुद को अपडेट। देखिए -GOOD MORNING COBRAPOST

नीलकंठ हालर्नकर और एल्विस गोम्स दोनों के खिलाफ आरोप है कि इन्होंने निर्धारित प्रक्रिया की उपेक्षा कर दक्षिणी गोवा के मार्गाओं में 30,256 वर्ग मीटर जमीन के अधिग्रहण की आधिकारिक प्रक्रिया को रद्द कर दिया। इससे निहित स्वार्थी तत्वों के लिए जमीन खरीदने का रास्ता साफ हो गया।

इसे भी पढ़िए :  खजाने के लालच में माता-पिता ने तांत्रिक को सौंपी अपनी बेटी, रेप के बाद गला दबाकर की हत्या

अगले स्लाइड में पढ़ें – सीएम पद के उम्मीदवार का नाम घोटाले में आने से, क्या होगा ‘आप’ पार्टी का नुकसान

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse