चर्च और मुस्लिम संगठन एक जुट होकर करेंगे केंद्र के पशु बिक्री बैन का विरोध

0
गोवा
फाइल फोटो

केंद्र की तरफ से मवेशियों की बाजारों में बिक्री पर लगी रोक के विरोध में गोवा में मुस्लिम समुदाय और चर्च एक जुट हो गए हैं। गोवा में कुथ मुस्लिम संगठनों और रोमन कैथलिक चर्च ने मिलकर “गोवा फॉर बीफ-बीफ फॉर गोवा” नाम की एक सिविल सोसाइटी बनाई है।

 

केंद्र के फैसले के खिलाफ कुरैशी मीट ट्रेडर्स ने बोम्बे हाई कोर्ट की गोवा बेंच के समक्ष एक रिट पेटिशन दायर की है। एसोसिएशन ने सोमवार (12 जून) को यह रिट डाली है। कुरैशी मीट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अनवर बेपरी ने बताया कि रिट में कई अहम मुद्दों को उठाया गया है जिनमें से एक धार्मिक वध के लिए मवेशियों की बिक्री का मुद्दा भी है। उन्होंने कहा- “यह हमारे लिए इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि दो महीने बाद बकरा ईद है।”

इसे भी पढ़िए :  ममता को तगड़ा झटका: TMC छोड़ BJP में शामिल हुए 400 कार्यकर्ता, प्रदेश अध्यक्ष ने भी छोड़ा साथ

 
वहीं मुस्मिल समुदाय के प्रतिनिधि अब्दुल मटीन ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा- “अन्य राज्य सरकारें और उनके सीएम इस नोटिफिकेशन के खिलाफ लगातार पत्र लिख रहे थे, विरोध कर रहे थे। हमने अपनी सरकार(राज्य) की इस चुप्पी से तंग आकर ही यह सामूहिक संगठन बनाने का फैसला लिया।” इसके अलावा सामूहिक संगठन के सह-संयोजक फादर सेवियो फर्नैंडीस ने भी कहा- “हम अभी तक मुद्दे को लेकर चुप थे लेकिन यह मुद्दा कई लोगों के रोजगार पर असर कर रहा है। यह लोगों के रोजी रोटी कमाने के अधिकार का उल्लंघन करता है।”

इसे भी पढ़िए :  इंसानियत शर्मसार: 58 साल के व्यक्ति ने किया 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

 
गौरतलब है कि मुस्लिम समुदाय और चर्च द्वारा बनाए गए इस सामूहिक संगठन के तीन हिस्से हैं। पहला चर्च, दूसरा मुस्लिम समुदाय और तीसरा मीट ट्रेडर्स एसोसिएशन। संगठन ने मरगाओ में हुई अपनी बैठक के दौरान फैसले से लोगों के कारोबार के नुकसान के मुद्दे को उठाया। मीट ट्रेडर्स एसोसिएशन का दावा है कि राज्य में बड़े पैमाने पर लोग स्लॉटर के काम से अपनी रोजी रोटी का गुजारा करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  विजय रूपानी ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का पेश किया दावा, रविवार को शपथ ग्रहण