वहीं एक अन्य घटना में मुंबई की एक कार में कथित तौर पर 600 करोड़ रुपए भरे मिले हैं। सुचित्रा नाम की एक एक्सट्रेस और सिंगर ने ट्विटर पर इसकी एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में कार से कुछ पुलिसवाले बड़ी संख्या में रकम बाहर निकालते दिख रहे हैं।
600 crores stashed in a vehicle in worli? Gosh #blackmoneycrackdown #DeMonetisation #IndiaFightsCorruption pic.twitter.com/83M928eK6i
— Suchitra (@suchitrak) November 11, 2016
वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी किए गए 1999 के आंकड़ों के मुताबिक, देश में मौजूद कुल जीडीपी का 20.7 प्रतिशत पैसा काला धन था। वहीं 2007 में इसका साइज बढ़कर 23.2 प्रतिशत हो गया। कुल 180 देशों में भारत का काला धन है। इसमें से 70 हजार करोड़ रुपए तो सिर्फ स्विस बैंक में ही है। इस बैंक में भारत का सबसे ज्यादा काला धन है। सभी बैंकों में कुल मिलाकर कितना काला धन है इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है। ब्लैक मनी उस धन को कहा जाता है जो गलत तरीके से कमाया जाता है और जिसपर सरकार की कोई निगरानी नहीं होती और उसपर इनकम और बाकी टैक्स नहीं भरे जाते।