यूपी में योगी सरकार ने तैयार किया 5 महीने का मास्टरप्लान, पढ़िए-किस-किस को मिलेगा फायदा?

0
यूपी

बीजेपी ने यूपी में अगले पांच महीनों तक के लिए मास्टरप्लान तैयार कर लिया है। इस अभियान के तहत बीजेपी मुस्लिम महिलाओं समेत समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचने के लिए विशेष अभियान चलाएगी। इस अभियान के तहत 24 अप्रैल से 25 सितंबर तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 सितंबर को पार्टी के प्रमुख बुद्धिजीवी दीनदयाल की जयंती है।

तीन तलाक पर सेमिनार

एक सितंबर से 15 सितंबर तक बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा तीन तलाक पर सेमिनार आयोजित कराएगा। माना जा रहा है कि ये सेमिनार मदरसों में कराने को प्राथमिकता दी जाएगी। इन सेमिनार में महिला अधिकारों के विशेषज्ञ मुस्लिम महिलाओं के कानूनी अधिकारों और उनके सशक्तीकरण पर अपनी बात रखेंगे।

इसे भी पढ़िए :  दिव्यांग जवानों का पेंशन घटाकर भाजपा ने अपना दोहरा चरित्र उजागर किया है: कांग्रेस

लगेंगे रक्तदान शिविर

बीजेपी रक्तदाताओं की लिस्ट भी तैयार करने वाली है। 14 अगस्त को पार्टी रक्तदान शिविर लगाएगी और हर बूथ से अधिकतम 100 यूनिट रक्त इकट्ठा करने का लक्ष्य है। यूपी भाजपा के उपाध्यक्ष अश्विनी त्यागी ने बताया, “इन रक्तदाताओं  के अलावा बाकियों के ब्लड ग्रुप और फोन नंबर ले लिया जाएगा और उसकी एक लिस्ट बनायी जाएगी ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें संपर्क किया जा सके।”

युवाओं के लिए प्रतियोगिताएं

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और संगठन सचिव सुनील बंसल के सदस्यता वाली कमेटी प्रदेश में युवाओं के लिए खेलकूद, लेखन, चित्रकला, संगीत इत्यादि प्रतियोगिताएं भी कराएगी।

महिलाओं को नौकरी की प्राथमिकताएं

बीजेपी ने महिला सदस्यों को हर जिले में खेल-कूद से अच्छी नौकरी पाने या किसी अन्य क्षेत्र में कोई विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली गरीब लड़कियों के सम्मान में कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया गया है।  बीजेपी के एक नेता ने कहा कि इससे जनता पार्टी के संग भावनात्मक रूप से जुड़ेगी। पार्टी महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर भी लगवाएगी। बीजेपी का अनुसूचित जाति मोर्चा इस वर्ग के लिए विशेष करियर काउंसलिंग कार्यक्रम कराएगा। वहीं किसान मोर्चा भी विशेष आयोजन करेगा।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर अशांति में नेशनल कान्फ्रेंस की भूमिका की जांच की जाए: भाजपा

मेरा घर, भाजपा का घर” कार्यकर्म

26 मई से 30 जून ततक बीजेपी कार्यकर्ता “मेरा घर, भाजपा का घर” कार्यकर्म चलाएंगी। इस कार्यकर्म के तहत पार्टी कार्यकर्ता लोगों के घर घर जाकर वहां पार्टी का झंडा लगाएंगे। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  लालू की पार्टी से बड़ी चूक, बैनर में भाजपा बचाने की अपील

छात्रों के लिए वर्कशॉप

वहीं इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी आठवीं, नौवीं और दसवीं के बच्चों के लिए 15 अगस्त से 30 अगस्त के बीच समान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं कराएगी। 24 अप्रैल से सात मई तक जिला और प्रांत स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए इन आयोजनों और कार्यक्रमों के प्रभावी रूप से अमीलजामा पहनाने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

गरीबों के कल्याण के लिए योजनाएं

22 सितंबर से 25 सितंबर तक गरीब कल्याण मेले आयोजित किए जाएंगे जिनमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।