अब कॉलेज बनवाएगे छात्रो के पासपोर्ट, ऐसे करें आवेदन

0
पासपोट्र
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी के डिग्री व इंजिनियरिंग स्टूडेंट्स को अब स्टडी के साथ-साथ पासपोर्ट के लिए भी कॉलेज में ही एप्लाई कर सकते है। इसके लिए पासपोर्ट विभाग के अफसर स्टूडेंट्स को प्रेरित करेंगे। वह पासपोर्ट बनवाने के आसान तरीके बताने के लिए बड़े शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्रों से सीधा सम्पर्क करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  ड्राइवर सलीम ने कहा- अल्लाह और शिव जी ने चाहा तो मैं फिर अमरनाथ जाऊंगा

रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को इस पहल की घोषणा की। उन्होंने बताया कि अकसर देखने में आता है कि जब किसी स्टूडेंट का प्लेसमेंट होता है या फिर उसे विदेश में नौकरी का ऑफर मिलता है तो उसके पास पासपोर्ट नहीं होता है। इन स्थितियों को देखते हुए लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर जैसे शहरों के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में पासपोर्ट विभाग के अधिकारी खुद जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश सरकार ने पूरा किया चुनावी वादा, छात्रों को देगी क्रेडिट कार्ड

अमित सिंह ने बताया कि पासपोर्ट के अपॉइंटमेंट के लिए वेटिंग अब लगभग खत्म हो गई है। उन्होंने बताया कि लखनऊ के दोनों पासपोर्ट सेवा केन्द्रों, वाराणसी, कानपुर व गोरखपुर पीएसके पर अब आवेदन के दूसरे दिन का अपॉइंटमेंट मिलने लगा है। इससे लोगों को दलालों के चक्कर में फंसने के बजाय खुद फॉर्म भरकर पासपोर्ट बनवाने की कार्रवाई करनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  खबरदार! नोटबंदी के बाद कालेधन को सफेद करने में लगे बैंक मैनेजर ये खबर जरूर पढ़ें और सबक लें
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse