यूपी चुनाव: एग्जिट पोल की तरह चौंकने वाले होंगे नतीजे!

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बिहार 2015

बिहार में साल 2015 में हुए विधान सभा चुनाव में भाजपा ने स्थानीय पार्टियों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। वहीं सत्ताधारी नीतीश कुमार की जदयू और लालू यादव की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया था। जातीय समीकरण जदयू-राजद के पक्ष में दिख रहे थे लेकिन बिहार चुनाव से जुड़े कई एग्जिट पोल्स में भाजपा को राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का अनुमान जताया गया।

इसे भी पढ़िए :  बच्चों से परेशान मां ने पहले बेटी को दी फांसी, फिर फंदे से झूलकर खत्म की जिंदगी

एग्जिट पोल्स ही नहीं मतगणना के दिन भी सुबह पोस्टल बैलट की गिनती के नतीजे देखकर कई प्रमुख विश्लेषकों ने बिहार में भाजपा की सरकार बनने की भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी। लेकिन कुछ ही घंटे में साफ हो गया कि एग्जिट पोल्स और ऐसे विश्लेषक सच से दूर थे। 243 विधान सभा वाले बिहार में नीतीश और लालू के गठबंधन ने 178 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी। भाजपा गठबंधन को 108 सीटों पर जीत मिली।

इसे भी पढ़िए :  एमपी निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने गाड़े झंडे, नोटबंदी के बाद लगातार पांचवीं जीत

देखिए यूपी विधान सभा नतीजों से जुड़े विभिन्न एग्जिट पोल्स के अनुमान-

चाणक्य-न्यूज 24- सपा-कांग्रेस (88-+/-15), भाजपा (285- +/-18), बसपा (27) (+/-12) अन्य (3+/-2)

एक्सिस-इंडिया टुडे- सपा-कांग्रेस (88-112), भाजपा (251-279), बसपा (28-42), अन्य (4-11)

सीवोटर-इंडिया टीवी- सपा-कांग्रेस (135-147), भाजपा (155-167), बसपा (81-93), अन्य (8-20)

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में डेंगू का कहर जारी, नौ लोगों की मौत

एमआरसी-इंडिया न्यूज- सपा-कांग्रेस (120) भाजपा (185), बसपा (90) अन्य (8)

वीएमआर-टाइम्स नाउ- सपा-कांग्रेस (110-130) भाजपा (190-210), बसपा (57-74) अन्य (8)

सीएसडीएस-एबीपी न्यूज- सपा-कांग्रेस (156-169) भाजपा (164-176) बसपा (60-72) अन्यड (2-6)

यूपी समेत पांचों राज्यों के विधान सभा चुनाव के परिणाम शनिवार (11 मार्च) को आएंगे। ऐसे में एग्जिट पोल्स के अनुमानों को लेकर माथापच्ची करने से बेहतर है 24 घंटे और इंतजार कर लिया जाए।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse