आरोपी सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना के बाद से पुलिस का चेहरा शर्मसार हो गया है। यहां से गुजरते समय क्या सिपाही इस कदर बेहोश हो चुका था कि बंदी उसका हाथ पकड़कर निकाल ले गया और वह जरा विरोध भी नहीं कर पाया। सवाल खड़ा होता है कि अगर अर्ध बेहोशी की हालत में सिपाही विरोध करने की स्थिति में नहीं था तो फिर वह आसानी से चल कैसे रहा था। क्या घटना के समय सभी प्वाइंट पर सिक्योरिटी गायब हो गई थी। अगर सुरक्षाकर्मी सभी प्वाइंट पर तैनात थे, तो उन्हें अर्ध बेहोशी की हालत में चलता हुआ सिपाही आखिर नजर क्यों नहीं आया। यही सब बातें जांच में जुटी पुलिस टीम को परेशान कर रही हैं। पुलिस ने सिपाही जितेंद्र के मोबाइल फोन को भी सर्विलांस पर ले लिया है। इसके अलावा कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जाएगी।
शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद एसपी नें निर्देश दिया आरोपी सिपाही जितेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। कविनगर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी केएस इमेनुएल ने लापरवाही का दोषी मानते हुए जितेंद्र को सस्पेंड कर दिया है। फरार बंदी की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम गठित की गई है।