उत्तराखंड चुनाव: मुश्किल में कांग्रेस, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

0
हरीश रावत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तराखंड में चुनाव से पहले सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। चुनाव आयोग ने पार्टी को नोटिस भेजा है। ये नोटिस बेरोजगारी भत्ता कार्ड भेजने को लेकर भेजा गया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि कांग्रेस ने चुनाव के वक्त में आचार संहिता के लागू होने के बाद ऐसे कार्ड भेजकर नियमों का उल्लंघन किया है। राज्य के चुनाव आयोग ने 48 घंटे के भीतर इसका जवाब देने को कहा है। चुनाव आयोग के पास इससे जुड़ी एक शिकायत पहुंची थी। उसपर ही संज्ञान लिया गया। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी शानमुघम ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को इसके लिए पत्र भी भेज दिया है। उन्हें कहा गया है कि 48 घंटे के अंदर बताया जाए कि लोगों को दिए गए बेरोजगारी भत्ते कार्ड को चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन क्यों ना माना जाए?

इसे भी पढ़िए :  मशहूर तबलावादक लच्छु महाराज का निधन

चुनाव आयोग ने अपने 23 जनवरी को जारी किए गए पत्र के बारे में भी बताया। जिसमें कांग्रेस को यह कार्ड बांटने की इजाजत देने से मना कर दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  ये हैं गोवा के पांच ऐसे बीच जहां शानदार तरीके से मना सकते हैं नया साल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse