Use your ← → (arrow) keys to browse
आरोप है कि वह मजलिस में शामिल महिलाओं के बीच बुर्का पहनकर बैठा था। उसने एक महिला से छेड़खानी की तो पता चला कि बुर्का पहनकर पुरुष बैठा है। महिलाओं के शोर मचाने पर वह भागा तो जूते और जींस देख सशंकित लोगों ने बुर्का खींच लिया। भीड़ ने अभिषेक को घेरकर खूब पीटा। उसका कर्मचारी आतिफ अंसारी उर्फ राजू बाइक लेकर खड़ा दिखा तो उसे भी पकड़कर धून डाला। किसी ने 100 कॉल की तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने फटा बुर्का कब्जे में लेकर घायल अभिषेक और राजू को बेली अस्पताल भेज दिया है।
Use your ← → (arrow) keys to browse