शिवपाल यादव के बंगले में रहेंगे केशव प्रसाद मौर्य, जानें किस मंत्री को मिला कौनसा आवास

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

महिला कल्याण विभाग संभाल रहीं रीता बहुगुणा जोशी और विधि एवं न्याय, अतिरिक्त उर्जा स्रोत विभाग संभाल रहे ब्रजेश पाठक को राजभवन कालोनी में बंगले दिए गए हैं। जोशी को आठ नंबर और पाठक को नौ नंबर बंगला दिया गया है। आबकारी विभाग के मंत्री जय प्रकाश सिंह और ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग संभाल रहे राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) को गौतमपल्ली आवास आवंटित किए गए हैं। जय प्रताप सिंह को 20 नंबर बंगला, राजेंद्र प्रताप सिंह को 4 नंबर बंगला दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  सरकार बनते ही योगी और मौर्य में ठनी, मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर विवाद

पिछड़ा वर्ग कल्याण, विकलांग जन विकास मंत्रालय संभाल रहे ओमप्रकाश राजभर और दुग्ध विकास, धमार्थ कार्य, संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को एनडीएमआर (बीडी मार्ग) पर बंगले दिए गए हैं। राजभर को 10 नंबर और चौधरी को तीन नंबर बंगला दिया गया है। इनके अलावा यूपी सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को 19-गौतमपल्ली, मुकुट बिहारी वर्मा को 11-एनडीएमआर (बीडी मार्ग), आशुतोष टंडन को-24 गौतम पल्ली, राजेश अग्रवाल को 11, मॉल एवेन्यु कालोनी, धर्मपाल सिंह को 1, उपसचिव आवास माल एवेन्यु, एसपी सिंह बघेल को C-101, बहुखंडी मंत्री आवास, चेतन चौहान को 12A, गौतम पल्ली और श्रीकांत शर्मा को 5A, नया मंत्री आवास में बंगले दिए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  शराबबंदी मामले में नीतीश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, पटना HC के फैसले पर लगी रोक
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse