मेघालय के राज्यपाल वी षणमुगनाथन ने यौन शोषण के आरोप लगने के बाद गुरुवार(26 जनवरी) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एक महिला ने आरोप आरोप लगाया था कि वह जब राजभवन में इंटरव्यू देने गई थी, तो राज्यपाल ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया था। एक न्यूज चैनल को अपने हाथ से लिखे और उस पर अपना हस्ताक्षर करके भेजे गए खत में युवती ने आरोप लगाया है, ‘जब मैं वहां पहुंचीं…उन्होंने मेरी निजी जिंदगी के बारे में सवाल पूछे… और जबरन गले लगाकर मुझे किस कर लिया।’
बता दें, राजभवन कर्मचारियों का भी आरोप था कि राज्यपाल ने राजभवन को ‘लेडीज क्लब’ बना दिया है। शिलॉन्ग राजभवन के 80 से ज्यादा कर्मचारियों ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को खत लिखकर राज्यपाल को तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की थी। इस खत में राज्यपाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने राजभवन की गरीमा को ठेस पहुंचाई है। पांच पेज का यह खत लिखकर कर्मचारियों ने राज्यपाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने राजभवन को लेडीज क्लब में बदल दिया है। खत में कहा गया था राज्यपाल की गतिविधियों की वजह से राजभवन की मर्यादा और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।