स्वराज पार्टी ने स्वच्छ भारत अभियान को बताया विफल

0

पीएम मोदी ने जिस अभियान की शुरूआत की उसके विफल होने का आरोप लगाते हुए स्वराज इंडिया पार्टी ने कहा कि योजना को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली को न तो निर्धारित पैसा मिला और न ही नगर निगम आवंटित पैसा ठीक से खर्च कर पायीं तथा साल भर लोग कचरे और गंदगी से जूझते रहे। तो पीएम को कहां से लगता हैं की उनका अभियान सफल रहा।

इसे भी पढ़िए :  देहरादून: आज कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे PM मोदी, चुनाव आयोग की सशर्त अनुमति

स्वराज इंडिया पार्टी के बयान के अनुसार, ‘पांच साल की मिशन अवधि के दौरान दिल्ली को 360.01 करोड़ रुपये मिलने थे। वित्त वर्ष 2015-16 में 139.60 करोड़ रुपये जारी किये गये। आंकड़ों के हिसाब से उत्तरी नगर निगम को 2015-16 में जारी किये गए 46.28 करोड़ रुपये में से बेहद कम राशि खर्च हुई। पूर्वी निगम भी अपने 41.99 करोड में से एक पैसा नहीं खर्च पायी।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई: सेना की वर्दी में दिखे 4 संदिग्ध आतंकी, NSG कमांडो तैनात

स्वराज इंडिया के महासचिव अजित झा ने संवाददाताओं से कहा कि पूर्वी और उत्तरी नगर निगम के लोग ही कूड़े, कचरे और गंदगी की समस्या से जूझते रहे हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि दक्षिणी नगर निगम सिर्फ 1.86 करोड़ रुपये खर्च कर पायी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने आरोप लगाया कि पहले दो साल में स्वच्छ भारत मिशन राजधानी दिल्ली में पूर्णतया विफल हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो इस पवित्र योजना का कोई भी फायदा दिल्ली की जनता को नहीं हो पायेगा।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात चुनाव से पहले दलित रथ यात्रा निकालेगा RSS से जुड़ा संगठन, पीएम मोदी भी होंगे शामिल