अपनी पसंद से शादी करने पर घरवालों ने बेटी की हत्या, शव को चारपाई से बांध जलाया

0
मुरादाबाद
source -jansatta

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक लड़की को उसी के परिजनों ने अपनी पसंद से शादी करने पर मौत की सजा दी है। पहले उसके परिजनों ने उसकी हत्या की और फिर शव को चारपाई से बांधकर आग के हवाले कर दिया इस  महिला को इसके परिवार वालों ने आग के हवाले कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी का यूपी के लिए घोषणापत्र: राम मंदिर से लेकर फ्री लैपटॉप, रोजगार तक का वादा

 

भाभी को जलता देख बचाने आई ननद भी आग में झुलस गई। मुरादाबाद के एसपी (सिटी) आशीष श्रीवास्तव ने कहा, “एक आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है। आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।” रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के आंवला घाट गांव का है।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव से दो दिन पहले BSP उम्मीदवार की मौत, पढ़िए आगे क्या होगा

 

 

अंतरजातिय विवाह के कारण गुस्साए मायके वालों ने महिला को उसी के ससुराल में जाकर मार डाला। आपको बता दें कि तीन साल पहले गुल्फशा ने पड़ोस के ही साकिब से प्रेम विवाह किया था। गांव में महज दो सौ मीटर से कम दूरी पर दोनों के घर थे। ससुराल वालों का आरोप है कि इसके मायके वाले पहले भी उसपर हमला कर चुके थे।

इसे भी पढ़िए :  बैंकर्स यूनियन का दावा, नोटबंदी से हो रही मौतों के लिए RBI गवर्नर ज़िम्मेदार