
शिवसेना के खिलाफ कांग्रेस और इसकी छात्र इकाई ने भी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकला था। शिवसेना वर्करों के हाथों में बैनर भी था, जिसपर लिखा था, ‘stop love under umbrella’ (छाते की आड़ में प्यार बंद करो।) कार्यकर्ताओं ने कपल्स को पहले मौखिक रूप से प्रताड़ित किया, फिर कुछ कपल्स को वहां से भगा दिया और वापस न आने की धमकी दी। गौरतलब है कि 2 हफ्ते पहले ही वैलंटाइन्स डे के दिन कोल्लम के अजहीक्कल बीच पर प्रताड़ित किए जाने के बाद 2 युवकों ने आत्महत्या कर ली थी।
शिवसेना की नैतिक ठेकेदारी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव के नोटिस पर शून्यकाल में चर्चा के दौरान सत्तारूढ़ एलडीएफ और विपक्षी यूडीएफ के विधायक केरल विधानसभा में टकराव की स्थिति में आ गए और सदन में हंगामा शुरू हो गया। इस हंगामे के बाद सदन को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया गया। राज्य विधानसभा में कोच्चि की बुधवार की घटना पर यूडीएफ के नोटिस पर चर्चा चल रही थी कि तभी हंगामा शुरू हो गया।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –































































