देश की सबसे बड़ी कन्ज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) कंपनियों में शामिल होने के कगार पर खड़ी रामदेव की कंपनी पतंजलि इस महीने के अंत में नीदरलैंड्स की CRV BV के साथ एमओयू साइन करने जा रही है। CRV BV की ब्राजील में भी यूनिट्स मौजूद हैं।
टेक्नॉलजी और आइडेंटिफिकेशन के इस्तेमाल से ब्राजील ने ताकतवर बैलों की एक नस्ल तैयार की है।इस वजह से ये बैल मूल तौर पर तो भारतीय हैं, लेकिन वे ब्राजील में पैदा हुए और पले-बढ़े हैं।’ उन्होंने कहा, ‘नस्ल सुधार समय की जरूरत है। अधिक दूध देने वाली गायों की संख्या बढ़ने से देश की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। हमें अच्छा चारा देकर और बेहतर देखभाल कर गायों की नस्ल सुधारने की जरूरत है।
पतंजलि इस योजना का स्वदेशीकरण करने पर भी विचार करेगी। कंपनी के एक एग्जिक्युटिव ने बताया, ‘देश में गायों की नस्ल में सुधार के लिए पतंजलि बहुत जल्द एक स्वदेशी टेक्नॉलजी पेश करने की भी कोशिश करेगी।