देसी गायो के लिए विदेशी साड़ो के भरोसे बाबा रामदेव

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

images

देश की सबसे बड़ी कन्ज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) कंपनियों में शामिल होने के कगार पर खड़ी रामदेव की कंपनी पतंजलि इस महीने के अंत में नीदरलैंड्स की CRV BV के साथ एमओयू साइन करने जा रही है। CRV BV की ब्राजील में भी यूनिट्स मौजूद हैं।

इसे भी पढ़िए :  मध्यप्रदेश सरकार बेचेगी पतंजलि के प्रोडक्ट्स! ये होंगे फायदे

टेक्नॉलजी और आइडेंटिफिकेशन के इस्तेमाल से ब्राजील ने ताकतवर बैलों की एक नस्ल तैयार की है।इस वजह से ये बैल मूल तौर पर तो भारतीय हैं, लेकिन वे ब्राजील में पैदा हुए और पले-बढ़े हैं।’ उन्होंने कहा, ‘नस्ल सुधार समय की जरूरत है। अधिक दूध देने वाली गायों की संख्या बढ़ने से देश की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। हमें अच्छा चारा देकर और बेहतर देखभाल कर गायों की नस्ल सुधारने की जरूरत है।

इसे भी पढ़िए :  व्हॉट्सएप से अब वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा

पतंजलि इस योजना का स्वदेशीकरण करने पर भी विचार करेगी। कंपनी के एक एग्जिक्युटिव ने बताया, ‘देश में गायों की नस्ल में सुधार के लिए पतंजलि बहुत जल्द एक स्वदेशी टेक्नॉलजी पेश करने की भी कोशिश करेगी।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात: क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर खिलाडियों को ट्रॉफी की जगह दी गई 'गाय'
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse