यात्रियों को नए साल का तोहफा, देश के 100 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा शुरू

0
प्रतिकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। दक्षिण भारत के कोल्लम में वाई-फाई के साथ ही भारतीय रेलवे ने 2016 के अंत तक देशभर के 100 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने के अपने लक्ष्य को पूरा कर चुका है। रेल मंत्रालय का अगला कदम अगले साल तक 400 बड़े स्टेशनों को मुफ्त वाई-फाई सेवा से लैस करने का है।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय यूजर्स के लिए 39 फीसदी महंगा होगा iPhone X

मंगलवार(27 दिसंबर) को रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने मुंबई स्टेशन से शुरुआत की थी और अब कोल्लम को भी फ्री वाई-फाई सेवा से जोड़ दिया है। देश के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन्स भुवनेश्वर, बेंगलुरू, हावड़ा, कानपुर, मथुरा, अलीगढ़, बरेली और वाराणसी जैसे स्टेशन पर फ्री इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

इसे भी पढ़िए :  यूरोप का 'मिशन मार्स' फेल, मंगलयान के नहीं मिल रहे कोई संकेत

इसके साथ ही हमने गूगल के सहयोग से साल के अंत तक देश के 100 सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। साथ ही अधिकारी ने बताया कि अगले साल रेलवे की योजना के मुताबिक, देशभर के 400 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा देने की योजना है।

इसे भी पढ़िए :  बड़ा खुलासा : मोबाइल रेडिएशन से होता है ब्रेन ट्यूमर, लेकिन आपसे झूठ बोलती है मोबाइल कंपनियां

रेलवे ने अपने बयान में कहा कि हर रोज करीब 10 मिलियन लोग इन स्टेशनों से गुजरते हैं। अब से उनके पास इंटरनेट इस्तेमाल करने की भी सुविधा होगी।