अगर जियो सिम से नहीं लग रहा फोन…. तो अपनाएं ये टिप्स, जानें और भी कई धमाकेदार ऑफर

0
जियो

रिलायंस जियो के फ्री हैप्पी न्यू ईयर के साथ वेलकम ऑफर भी चल रहा है। इस ऑफर में फ्री 4G इंटरनेट के साथ वॉइस और वीडियो कॉलिंग भी पूरी तरह फ्री है। ऐसे में यूजर्स बिना शिकायत के इस फ्री ऑफर का मजा ले रहे हैं। दरअसल, ऐसे कई यूजर्स हैं जिन्हें 4G इंटरनेट स्पीड के साथ वॉइस कॉलिंग की प्रॉब्लम आ रही है, लेकिन फ्री सर्विस के चलते वो किसी तरह की शिकायत नहीं करते। ऐसे में यदि आपकी जियो सिम पर इंटरनेट तो चल रहा है, लेकिन कॉलिंग नहीं हो रही। तो इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स चेंज करना होंगी।

इसे भी पढ़िए :  संचार उपग्रह GSAT-9 लॉन्च, मोदी का सपना हुआ सच

जिस जियो सिम से कॉल नहीं लग रहा था उस पर पहले इस सेटिंग के अप्लाई किया गया। जिसके बाद कॉलिंग शुरू हो गई।

इसे भी पढ़िए :  एयरटेल देगा अब जियो को कड़ी टक्कर, एयरटेल ने भी शुरू किए 8 से लेकर 399 रुपये तक के प्लान

(भास्कर के सौजन्य से खबर)