Use your ← → (arrow) keys to browse
घर बैठे जियो सिम पाने के लिए ग्राहकों को ‘मई जियो’ एप और दूसरी जियो एप्स को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा। एप इंस्टॉल करने के बाद वेलकम ऑफर कोड जनरेट करना पड़ेगा। इसके बाद ग्राहकों को को रिलायंस जियो वेबसाइट पर जाकर अपनी पसर्नल डिटेल्स भरनी होंगी।
फिर आपके यहां रिलायंस जियो का कर्मचारी आएगा जिसे आपको अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा। कर्मचारी के पास ईकेवासी डिवाइस होगी, जिसपर आपको अपना फिंगरप्रिंट देना होगा। इसके बाद आपको जियो कोड देना होगा, जो आपने खुद जनरेट किया था। इसके 15 मिनट बाद आपका सिम चालू हो जाएगा।
Use your ← → (arrow) keys to browse