शिवपाल और अमर के लिए उमड़ा मुलायम का प्यार, कहा- दोनों के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकता

0
मुलायम

मुलायम सिंह यादव के समाजवादी कुनबे में रार के बीच लखनऊ में पार्टी की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में मुलायम सिंह ने कहा मुलायम ने बोलना शुरू किया। बोले, ‘मैं 13 साल का था तबसे लोहिया जी को मानता था।’
संघर्ष के समय मैं जेल गया, कौन नहीं जानता। पार्टी बनाने में बहुत संघर्ष किया। लोहिया जी के रास्‍ते पर चलकर आगे बढ़ा। इमरजेंसी के दौरान जेल में रहा। पार्टी में तनातनी से आहत हूं।

मुलायम ने कहा कि राजनीति में त्याग और सेवा करनी पड़ती है, संभल कर छवि बनानी पड़ती है। भाई के लिए उन्होने कहा कि शिवपाल यादव ने पार्टी और मेरे लिए जो काम किया है, मैं उसे नहीं भूल सकता।आप किसी को अपशब्द कहेंगे तो वह आपके लिए प्रार्थना नहीं करेगा उन्होने आगे कहा कि शराबी, गुंडे पार्टी से जुड़ गए हैं। पद आपके दिमाग पर चढ़ गया है। शिवपाल जनता के नेता है। शिवपाल खुद जमीन पर बैठता था मुझे कुर्सी देता था,लाल टोपी लगाकर कोई नेता नहीं बन सकता। मैं और शिवपाल कभी अलग नहीं हो सकते।

इसे भी पढ़िए :  अब सामने आया बीजेपी नेता का सेक्स टेप !

मुलायम ने अमर सिंह का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि अमर सिंह ने मेरी बहुत मदद की है। मैं शिवपाल और अमर के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकता हूं

इसे भी पढ़िए :  दिल्लीः फैक्टरी में जबरदस्त ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, एक घायल

हमसे किसी की गुंडागर्दी नहीं चलती है। पार्टी में टकराव से दूर रहें। जो उछल रहे हैं, वो एक लाठी नहीं झेल पाएंगे।
परिवार में मेरे संबंध बहुत अच्‍छे हैं। जो आलोचना नहीं सह सकता, वो नेता नहीं बन सकता परिवार में मेरे संबंध बहुत अच्‍छे हैं। आलोचना सही है तो सुधार करो।

मुलायम ने आगे कहा कि अभी मैं कमजोर नहीं हुआ हूं कुछ नेता सिर्फ चापलूसी में लगे हैं, जो बड़ा नहीं सोच सकते वे मंत्री नहीं बन सकते। मुलायम सिंह ने कुछ नेताओं पत्र हमला करते हुए कहा कि अभी मैं कमजोर नहीं हूं, कुछ नेता सिर्फ चापलूसी में लगे हैं।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी सांसद कटियार का विवादित बयान, मुसलमान भी भगवान शंकर की पूजा करें

सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि आलोचना हो रही हो तो सुधार करो, अपनी कमजोरियों को दूर करने की जगह, हम एक-दूसरे से लड़ रहे हैं।

उन्होने कहा कि जो आज उछल रहे हैं एक लाठी नहीं झेल पाएंगे, हमने लाठियां खाई हैं, उन्होने चेतावनी देते कहा कि पार्टी में टकराव से दूर रहें।

मुलायम सिंह ने पार्टी में मच रहे हंगामे पर शोक जताते हुए कहा कि हमारे परिवार में इस मतभेद से मुझे बहुत दुख हो रहा है। पार्टी बनाने में बहुत संघर्ष किया, संघर्ष के दौरान जेल गया कोई नहीं जानता।