अयोध्या में मंगलवार को नयाघाट चौकी इलाके में बम मिलने की खबर से लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने बम निरोधक दस्ता को बुला लिया। जांच की गई तो पता चला कि ये पटाखा बम है। जिसे निष्क्रिय कर दिया गया।
एक दिन पहले ही रामनवमी मेले को लेकर लखनऊ जोन के आईजी सतीश गणेश ने अयोध्या और फैजाबाद का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक निर्देश जारी किए थे। इसमें प्रमुख रूप से नया घाट, नागेश्वर नाथ मंदिर, हनुमान गढ़ी और कनक भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इस दौरान सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 6 जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें एक एएसपी स्तर के अफसर के साथ सीओ और कार्यपालक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके अलावा स्नान के दौरान लोगों को डूबने से बचाने के लिए फ्लड रिलीफ पीएसी व गोताखोरों की व्यवस्था की गई है।