सपा में ‘कलह’ जारी: अखिलेश यादव के हाईटेक रथ से गायब शिवपाल सिंह की तस्वीर

0
रथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तीन नवंबर से समाजवादी विकास रथ यात्रा लेकर निकलेंगे। यात्रा से पहले मंगलवार को इस विशेष रथ की पहली झलक देखने को मिली, जो कि देखने में काफी आकर्षक है। अखिलेश यादव के हाईटेक रथ को ‘मर्सडीज़ बेंज’ ने बनाया है। 3 नवंबर से अखिलेश अपने इस हाईटेक रथ पर सवार होकर जनता के बीच जाएंगे और अपनी सरकार के विकास कार्यों को बताएंगे।

इसे भी पढ़िए :  इस आईपीएस को योगी सरकार की आलोचना करना पड़ा महंगा? सस्पेंड

2

इस सब के बीच हैरान करने वाली बात यह है कि रथ पर अखिलेश और मुलायम की तस्‍वीर तो है, लेकिन शिवपाल की तस्‍वीर नहीं है। जिससे साफ नजर आता है कि मुलायम कुनबे के बीच खींचतान जारी है। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से अखिलेश और शिवपाल के बीच जंग जारी है।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में नबालिग लड़की को तीन सप्ताह तक गड्ढे में रखा, किया कई बार बालात्कार

1
समाजवादी सरकार के इस विकास रथ पर सीएम अखिलेश यादव का साइकिल चलाते हुए एक बड़ा फोटोग्राफ लगा हुआ है। रथ के पीछे पार्टी सुप्रीमो और पिता मुलायम सिंह यादव की दो फोटो लगी हुई है। साथ ही जिन तीन और लोगों की ब्लैक एंड वाइट तस्वीर रथ पर दिखाई देती है वह हैं राम मनोहर लोहिया जनेश्वर मिश्र और जयप्रकाश नारायण।

इसे भी पढ़िए :  पिता पर भारी पड़ी पत्नी, डिंपल के कहने पर अखिलेश ने पलटा मुलायम का ये फैसला